Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुकानदारों से अबैध बसूली में तीन को दबोचा

दुकानदारों से अबैध बसूली में तीन को दबोचा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के श्रंगीरामपुर घाट पर गंगा मेले के दुकानदारों से अबैध बसूली करते तीन लोगो को दबोच लिया गया| उनके पास से नकदी भी बरामद की गयी|

तहसीलदार सदर राजीव निगम को सूचना मिली कि मेले में कुछ लोग अबैध बसूली कर रहे है| सूचना मिलने पर वह मौके पर पंहुचे और अमित दुबे पुत्र विनोद दुबे सहित तीन को दबोच लिया| उनके पास से बसूली का रुपया भी बरामद हुआ| तहसीलदार उन्हें लेकर चले गये| पकड़ा गया एक आरोपी एक क्षेत्र के किसान यूनियन नेता का करीबी बताया गया है|

तहसीदार ने बताया दो को छोड़ दिया गया है| जबकि अमित दुबे को जिला पंचायत कर्मियों के हबाले किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments