Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा में तीन डूबे, एक की मौत, सागर की गंगा में तलाश

गंगा में तीन डूबे, एक की मौत, सागर की गंगा में तलाश

फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के बरगदियाघाट पर गंगा दशहरा पर स्नान करने गये तीन युवक डूबे गये| जिसमे एक को सुरक्षित निकाल लिया गया| जबकि एक की मौत हो गयी| तीसरा की अभी तक गंगा में तलाश की जा रही है|
गंगा दशहरा पर कोतवाली क्षेत्र के ग्वाल टोली निवासी 16 वर्षीय शोभित सैनी पुत्र शिवनाथ सैनी, ऋषि पुत्र प्रेमु पंडित व मोहल्ला जाफरी निवासी सागर उर्फ़ सूरज गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता सहित पांच युवक एक्स आठ सुबह चार बजे ही गंगा नहाने के लिये बरगदिया घाट गये थे| लगभग 5:30 बजे तीनो अचानक डूबने लगे| चीखपुकार सुनकर ऋषि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया| जबकि सागर का अभी तक कोई पता नही चला| वही शोभित को गम्भीर हालत में गंगा से निकाला गया|

पड़ोसी हरिराम उसे 8 :40 बजे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जंहा उसे डॉ० प्रदीप ने मृत घोषित कर दिया| परिजन शव लेकर चले गये| घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार चुंडामणि, सीओ सिटी आलोक कुमार, कोतवाल अनूप निगम आदि मौके पर पंहुचे| पुलिस गोताखोरों की मदद से सागर की गंगा में तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments