Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली में गंदगी देख डीएम नाराज

कोतवाली में गंदगी देख डीएम नाराज

फर्रुखाबाद :जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र ने अफसरों का निरीक्षण किया| जंहा डीएम का पारा गंदगी देखते ही चढ़ गया। उन्होंने कोतवाल से नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की कड़ी हिदायत दी।

जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सिटी मजिस्ट्रेट शिवबहादुर ¨सह व एएसपी नैपाल ¨सह के साथ फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे। वहां गंदगी देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने कोतवाल को सफाई व्यवस्था ठीक कराने की हिदायत दी। इसके साथ ही कार्यप्रणाली सुधारने को कहा। कोतवाली में खड़े वाहनों की नीलामी कराने को कहा। रामशंकर शुक्ला ने शिकायत की कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं।

श्यामसुंदर ने मकान निर्माण में बेवजह अड़ंगा लगाए जाने की शिकायत की। जबकि सुनील कुमार व महेंद्र पाल ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। डीएम ने सभी मामलों में जांच के आदेश दिए। कुल आए पांच मामलों में एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने एसपी से कहा कि सभी थानों में समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की शत प्रतिशत व्यवस्था करा दें। जहां निस्तारण नहीं हो रहा है, वहां कार्रवाई हो। दोनों अधिकारियों ने शहर कोतवाली पहुंचकर समाधान दिवस का जायजा लिया। इस दौरान कोतवाली में कुल चार मामले आए।

जबकि मऊदरवाजा थाने में इंस्पेक्टर मौजूद रहे। चार शिकायतों में तीन का निस्तारण कर दिया गया। मेरापुर थाने में मात्र एक मामला आया। थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मी मौजूद रहे। शमसाबाद थाने में आए दो मामलों में एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments