Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेल से छूटे हिन्दू महासभा नेताओ का जोरदार स्वागत

जेल से छूटे हिन्दू महासभा नेताओ का जोरदार स्वागत

फर्रुखाबाद: बीते कई महीनों ने रासुका के आरोप में जेल में बंद हिन्दू महासभा नेताओ के छुटने पर उनका नगर में जोरदार स्वागत किया गया|

बीते 31 अगस्त को हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा व गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी को नगर में हुये सांप्रदायिक मामले में रासुका सहित कई धाराओ में जेल भेजा गया था| तब ले 9 महीने तक वह जेल में बंद थे| रिहाई के बाद शनिवार को दोनों नेता जनपद पंहुचे| जंहा उनका कमालगंज से लेकर नगर में मुख्य मार्गो पर जोरदार जुलूस के साथ स्वागत किया गया| राजेश और अंकित की रिहाई के लिये भाजयुमो नेता शिवम् दुबे व गुंजन अग्निहोत्री ने कई बार राज्यपाल को ज्ञापन भेज हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था| पियूष कान्त वर्मा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments