Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में अधिवक्ता ने फांसी लगायी

संदिग्ध हालत में अधिवक्ता ने फांसी लगायी

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नूरपुर निवासी 25 वर्षीय अधिवक्ता मोहित चौहान पुत्र संतोष का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला| मोहित तहसील में अधिवक्ता का कार्य करता था|परिजनों के मुताबिक वह 15 दिन से अनमना सा रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार मोहित का विवाह बीते 7 मई को ही शिखा पुत्री सुशील कुमार निवासी खंडौली राजेपुर के साथ हुआ था| मोहित गुरुवार को अपने फूका अबधेश भदौरिया निवासी गढ़ी असरफ अली के घर गये थे|रात में मोहित वही सोया| लेकिन जब गुरुवार को सुबह उसका कमरा नही खुला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया| कमरे में मोहित की लाश फांसी पर झूल रही थी|परिजन शव उतारा कर उसके गाँव ले गये|घटना के दौरान उसकी पत्नी चौथी में अपने मायके गयी हुई थी|
अधिवक्ता की मौत की खबर लगते ही जिला बार एसोसिएशन ने शोक सभा आयोजित कर न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान बार विपनेश कुमार सक्सेना, महासचिव संजीव पारिया समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments