फर्रुखाबाद: बीते 13 अगस्त 2016 को नगर में छेड़छाड के बाद उपजे सांप्रदायिक विवाद के बाद रासुका में जेल में बंद राजेश मिश्रा बुधबार को जनपद बस्ती की जेल से रिहा कर दिया गया| जिससे राजेश के समर्थको में ख़ुशी की लहर है|
बीते 31 अगस्त 2016 को हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा व अंकित तिवारी के साथ ही साथ दूसरे पक्ष से मो० आमिर खलीफा पर रासुका के तहत कार्यवाही की गयी थी | उसके बाद राजेश जिला जेल फ़तेहगढ़ में कई दिनों तक बंद रहे| जिसके बाद उन्हें जिला कारागार बस्ती भेज दिया गया| लगभग 10 महीने रासुका में बंद रहने के बाद बुधवार को राजेश मिश्रा को हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया|