Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएशियन में होगा सुर,लय व ताल का संगम

एशियन में होगा सुर,लय व ताल का संगम

फर्रुखाबाद: एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के माध्यम से होने वाली गायन प्रतियोगिता में सुर,लय व ताल का संगम दिखेगा| प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये जायेगे|

नया कोठा पार्चा स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के कार्यालय में सुरेन्द्र पाण्डेय व अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया कि नगर के सरस्वती भवन रेलवे रोड में प्रतियोगिता का आयोजन 18 जून को किया जायेगा| न्यूनतम चार वर्ष से 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग करेगे| गायन प्रतियोगिता में सुर,लय व ताल के आधार पर अंक दिये जायेगे| उन्होंने कहा कि गायन प्रतियोगिता में कोई आपत्ति जनक गीत गाने पर पूर्ण रोंक रहेगी| आकाक्षा सक्सेना आदि मौजूद रही|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments