फर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिले में शायद ही कभी यह हुआ हो की किसी का दूल्हा हेलीकाप्टर से आया हो| लेकिन मंगलवार को कायमगंज की जनता से हेलीकाप्टर से आये दुल्हे का स्वागत किया| बुधवार को अपनी दुल्हन को इसी हेलीकाप्टर से लेकर जायेगा|
कायमगंज क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह गंगवार की पुत्री दीप्ती का विवाह जनपद कन्नौज के ग्राम राजूपुर निवासी मुकेश कटियार पुत्र कन्हैया लाल के साथ तय हुआ था| मंगलवार को बारात आने से पूर्व शायद ही किसी ने सोचा होगा की दूल्हा आकाश मार्ग से हेलीकाप्टर पर सबार होकर आएगा| दुल्हे के हेलीकाप्टर उतरने के लिये चीनी मिल मैदान में हैलीपेड़ बनाया गया था| लोग हेलीकाप्टर वाला दूल्हा देखने के लिये सुबह से आसमान की तरफ टकटकी लगाये हुये हुये थे| शाम को 6 :30 बजे दूल्हा मुकेश जब हेलीकाप्टर से पंहुचा तो लोग देखकर दंग रह गये| दुल्हन दीप्ति के ताऊ सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि दूल्हे के पिता बड़े व्यापारी हैं। अपने पुत्र की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
हेलीकाप्टर से आया दीप्ती का दूल्हा
RELATED ARTICLES