Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEऑनलाइन दवा के विरोध में सड़क पर उतरे दवा व्यवसायी

ऑनलाइन दवा के विरोध में सड़क पर उतरे दवा व्यवसायी

फर्रुखाबाद: दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को बाजार बंद कराकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा| उन्होंने कहा कि इंटरनेट से दवा का विक्रय होने से रोजी-रोटी का संकट गहराएगा।

पूरे जिले के समस्त दवा विक्रेता ऑनलाइन दवा विक्रय और ई पोर्टल के विरोध में एक दिन दुकानें बंद कर हड़ताल पर रहें। दवा प्रतिनिधियों ने कहा की दवाओं की बिक्री को ई-पोर्टल के माध्यम से संचालित करने का सरकार का फैसला पूरी तरह से अव्यवहारिक होकर देश के आठ लाख दवा विक्रेता, उनके चालीस पचास लाख परिजनों, उन पर आश्रित पचास लाख कर्मचारी एवं करीब ढाई करोड़ परिजनों का रोजगार खतरे में डालने वाला है। साथ ही इन नियमों से जनता के स्वास्थ्य, दवा की उपलब्धता, चिकित्सा सेवाओं ड्रग डिलेवरी सेवाएं अत्यधिक प्रभावित होंगी। क्योंकि दवा विक्रेता को पहले प्रिसक्रिप्सन पोर्टल में अपलोड करना पड़ेगा।

संगठन ने नगर में बाइक जुलुस निकाला| लेकिन उसके बाद भी कई मेडिकल स्टोर खुले रहे| दबा प्रतिनिधि बाइक जुलुस निकालते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे| जंहा जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments