Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेमनगर निवासी 25 वर्षीय अरबिंद पुत्र दुलारे कोरी का शव संदिग्ध हालत में मिला| उसके चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है |

अरविन्द का विवाह बीते लगभग आठ माह पूर्व ही कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझोला निवासी श्रीराम की पुत्री सोनी ने हुआ था| अरबिंद की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| परिजनों ने आरोप लगाया कि अरबिंद की पत्नी सोनी विवाह के ठीक आठ दिन बाद सोनी अपने पति अरबिंद व ससुर दुलारे कोरी को घर में बंद कर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी थी | अरविन्द के गर्दन और चेहरे पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने सोनी के द्वारा ही हत्या किये जाने का आरोप लगाया है| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

एसपी दयानन्द मिश्रा ने बताया कि अभी मामले की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments