Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEपूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र व प्रधान में मारपीट

पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र व प्रधान में मारपीट

फर्रुखाबाद :शहर कोतवाली के गांव खानपुर के प्रधान सुभाष चंद्र व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामबेटी के पुत्र विनय कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने जबाबी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है|

बीते रविवार कि देर रात पूर्व ब्लाक प्रमुख रामबेटी के पुत्र विनय कुमार खानपुर के प्रधान सुभाष चंद्र, उनके बेटे छोटू उर्फ अर्जुन कुमार के बीच जमकर मारपीट हो गयी|अर्जुन कुमार ने दर्ज कराई एनसीआर में कहा है कि वह विनय की दुकान पर फोटो कांपी कराने गये थे| विनय ने अधिक पैसे मांगे जिस पर विवाद हो गया| विनय ने लाठी-डाँडो से जमकर पीट कर दी| जिससे वह जख्मी हो गया|
विनय कुमार ने दर्ज कराई जबाबी एनसीआरमें कहा है कि विनय कुमार ने दर्ज कराई एनसीआर में कहा है कि वह अमेठी कोहना मोड़ पर स्थित अपनी फोटो स्टेट की दुकान पर बैठे थे। उसी समय देर रात ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र, उनके पुत्र छोटू उर्फ अर्जुन कुमार वहां आए। उन्होंने चुनावी रंजिश के चलते हमला कर दिया। मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ कर दी, जिससे काउंटर व अन्य क्षतिग्रस्त हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए। इस पर पिता-पुत्र धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने जबाबी एनसीआर दर्ज कर विनय और अर्जुन का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| घटना के पीछे प्रधानी चुनाव की खुन्नस बतायी जा रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments