फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) क्षेत्र के गांव बलीपुर भगवंत (उलियापुर) निवासी राजीव कुमार यादव के लुटेरों ने ४३ हजार रूपये लूट लिये| सीओ ने मौके पर पंहुचकर पूंछतांछ की|
राजीव कुमार यादव एलआईसी अभिकर्ता हैं। सोमवार की दोपहर वह अपनी बाइक से रुपये लेकर नगला नान होते हुए फर्रुखाबाद एलआईसी कार्यालय जा रहे थे। जब वह गांव अमलैया के निकट से गुजरे तो पहले से ही खड़े दो नकाबपोश लुटेरो में से दो ने हाथ देकर रोंका| जैसे ही वह रुके तो एक लुटेरे ने उन पर तमंचा तान दिया| जिससे राजीव घबडा गये| लुटेरो ने बैग में रखे 43150 रुपये लूट लिए। जब राजीव ने विरोध किया तो लुटेरो ने पिटाई कर दी| सूचना पर पहुंची यूपी 100, थाना पुलिस व सीओ कायमगंज नरेश सिंह ने एजेंट से घटना के बारे में पूछताछ की।
सीओ नरेश कुमार का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है| जाँच की जा रही है |
नकाबपोश लुटेरों ने एलआईसी एजेंट से 43 हजार लूटे
RELATED ARTICLES