Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: दिन दहाड़े वृद्ध की लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या

ब्रेकिंग: दिन दहाड़े वृद्ध की लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नीम निवासी 60 वर्षीय रामपाल पुत्र पुत्तुलाल की गैसेपुर निवासी दबंगो ने 1500 रूपये की उधारी के लिये लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी| मौके पर पुलिस पंहुची|
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोनू राठौर पुत्र मुंशी सिंह से साइकिल 1500 रूपये में खरीदी थी| जिसके पैसे रामपाल अभी नही चुका पाया था | दोपहर तकरीबन दो बजे रामपाल अपने मीटर आशाराम के साथ गाँव में ही रामोतार के खेत में बकरी चरा रहे थे| तभी दबंग सोनू उसका मामा छुन्नू आ गया| उसने साइकिल के पैसे की उधारी का तगादा किया| तो रामपाल ने अभी पैसे ना होने की बात कही| जिस पर आरोपी एक बकरी पैसे के बदले में ले जाने लगे तो रामपाल ने विरोध कर दिया|

जिससे दबंग भड़क गये| उन्होंने लाठी-डंडो से पीट कर वृद्ध रामपाल को मौत के घाट उतार दिया| जिसके बाद मौके से फरार हो गये| घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी व सीओ सिटी आलोक सिंह,सीओ मोहम्मदाबाद उमेश शर्मा, थानाध्यक्ष नवाबगंज ललितेश त्रिपाठी, जहानगंज थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम आदि मौके पर पंहुचे| लेकिन परिजनों ने शव उठने से मना कर दिया| जिसके बाद एसडीएम सदर रमेश चन्द्र यादव मौके पर पंहुचे| उन्होंने परिजनों को 5 लाख का मुआवजा व जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन शव उठाने को राजी हुये|

सीओ उमेश शर्मा ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments