फर्रुखाबाद: डॉ० अम्बेडकर संघर्ष समिति ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर कहा कि जब से यूपी ने बीजेपी की सरकार आयी तब से अपराधो की बाढ़ आ गयी है| पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है| प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ दलितों व पिछडो को न्याय देने की बात कर रही है वही दूसरी तरफ सहारनपुर की हिंसा इस बात का उदाहरण है की सरकार दलितों के लिये क्या कार्य कर रही है| यूपी सरकार केबल जातीय हिंसा कराने पर लगी है|
संगठन ने कहा कि 14 अप्रैल को भीम राव अम्बेडकर जयंती का आयोजन करने के लिये सहारनपुर के प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति मांगी गयी तो उन्हें अनुमति नही दी गयी| जिससे साफ़ हुआ की प्रशासन दबाब में काम कर रहा है| संगठन के कहा की पूरे प्रदेश का दलित अमन चैन चाहता है| संगठन ने यह भी कहा कि सहारनपुर मामले में निर्दोषों पर पुलिस ने कार्यवाही की तो दलितों का कानून से विश्वास खत्म हो जायेगा|
संगठन ने सरकार के द्वारा दलितों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की| विनोद कुमार, भगवान दास अभिलाष जाटव, प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखरनरेन्द्र कुमार आदि रहे|
बीजेपी प्रदेश में करा रही जातीय हिंसा
RELATED ARTICLES