Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजैनेन्द्र सीएम व भानु प्रताप जिले के नये एडीएम न्यायिक

जैनेन्द्र सीएम व भानु प्रताप जिले के नये एडीएम न्यायिक

फर्रुखाबाद: सुबह एसपी सुभाष सिंह के तबादले की खबर आयी और शाम को उन्होंने कार्यभार भी छोड़ दिया| लेकिन शाम को योगी सरकार ने नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल का तबादला भी कर दिया| एडीएम (न्यायिक) के पद पर भानु प्रताप यादव की तैनात की गयी है|

जनपद अलीगढ़ में उपजिलाधिकारी के पद पर तैंनात जैनेन्द्र कुमार जैन को फर्रुखाबाद का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है| वही शिवबहादुर पटेल की अपर जिलाधिकारी सामली बनाया गया है| वही एडीएम (न्यायिक)फर्रुखाबाद के पद पर भानु प्रताप यादव को जिम्मेदारी दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments