Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEपुलिस सहायता केंद्र के सामने दुकान में नकब

पुलिस सहायता केंद्र के सामने दुकान में नकब

फर्रुखाबाद: इटावा-बरेली हाई-वे पर बने थाना जहानगंज के पुलिस सहायता केंद्र के ठीक सामने चोरो ने पान की दुकान में नकब लगाकर हजारो का चूना लगा दिया| पुलिस ने मौके पर जाँच की|थाना मऊदरवाजा की बघार मेडिकल कालेज चौकी से चंद कदम दूर व जहानगंज पुलिस सहायता केंद्र के ठीक सामने बहिदपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह का पान का खोखा है| बीती रात वह खोखा बंद कर घर चला गया| सुबह पड़ोसी दुकानदार भूरे ने मनोज को घटना की सूचना दी| चोरो ने खोखो नीचे से तोड़कर हजारो के पान, मसाला, सिगरेट सहित लगभग तीन हजार की नकदी चोरी कर ली गयी| सूचना मिलने पर बघार चौकी इंचार्ज संजय यादव मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| मनोज की इसी दुकान में 12 मार्च 2017 को भी चोरी हुई थी| जिसका अभी तक कोई पता नही चला|

चौकी इंचार्ज ने बताया की तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments