Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTलोहे की तिपाई गिरने से युवक की मौत

लोहे की तिपाई गिरने से युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र के गांव संकिसा निवासी 45 वर्षीय रवेन्द्र की नलकूप पर सोते समय लोहे की तिपाई गिरने से मौत हो गयी |परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |

बीती रात रावेन्द्र गाँव के ही पूर्व प्रधान के पुत्र राघव दीक्षित के नलकूप पर मक्के की फसल की रखवाली करने गया था| वह रात में लेटा था तभी उसका पैर अचानक पास रखी तिपाई में लग गया जिससे रविन्द्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| सूचना मिलने पर राघव दीक्षित उसे अस्पताल लेकर जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया| पत्नी राजकुमारी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments