Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEलापरवाही में डाक्टर के निलंबन के आदेश

लापरवाही में डाक्टर के निलंबन के आदेश

फर्रुखाबाद : सर्प दंश से 9 वर्षीय बालक की मौत के मामले में बनी जाँच कमेटी के सदस्य सिटी मजिस्ट्रेट व सीएमओ की रिपोर्ट के आधार डीएम ने लोहिया अस्पताल के चिकित्सक नीरज यादव को निलंबित करने के आदेश सीएमओ व सीएमएस को दिये है|
बीते 16 मई को कांशीराम कालोनी हैवतपुर गढि़या निवासी जीतू वर्मा के 9 वर्षीय पुत्र कृष्णा को सर्प दंश के चलते लोहिया अस्पताल लाया गया था| जंहा आपात काल चिकित्सालय लोहिया में मौजूद डा. नीरज यादव व फार्मासिस्ट जावेद खान ने बच्चे को देखकर इंजेक्शन लगा दिया| लेकिन अभिलेश में उसका जिक्र नही किया| जिसके बाद उसकी मौत हो गयी| परिजनों के दो बार अस्पताल में हंगामे के बाद आखिर जिलाधिकारी के आदेश पर बनी जाँच कमेटी के सदस्य नगर मजिस्ट्रेट शिवबहाबहादुर सिंह पटेल व सीएमओ चन्द्रशेखर ने डाक्टर नीरज को दोषी पाया और जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेज दी| जिसके बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने डाक्टर नीरज यादव को निलंबित करने के निर्देश सीएमओ और सीएमएस को दिये है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments