Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबांदा दुष्कर्म कांड: उप्र सरकार को एससी का नोटिस

बांदा दुष्कर्म कांड: उप्र सरकार को एससी का नोटिस

नई दिल्ली|| उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में एक नाबालिग ल़डकी के साथ हुए दुष्कर्म मामले की न्यायिक जांच कराने के लिए दायर एक याचिका पर सर्वोच्च अदालत ने आज उत्तरप्रदेश सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी किया। याचिका में कहा गया है कि जिस किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया उसे 33 दिनों तक जेल में बंद कर किशोर न्याय अधिनियम का उल्लंघन किया गया।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश आफताब आलम और न्यायाधीश आर.एम. लोढ़ा की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम (बच्चों की देखभाल और अधिनियम) के तहत किशोर को हिरासत में नहीं रखा जा सकता।

अधिवक्ता एन. राजा रमण ने अपनी जनहित याचिका में अदालत से कहा है कि यह केवल इसी मामले तक सीमित नहीं है बल्कि अन्य मामलों में भी मजिस्ट्रेट किशोर को पुलिस हिरासत में भेज देते हैं। उन्होंने अदालत से इस मुद्दे को ब़डे पैमाने पर संज्ञान में लेने का आग्रह किया।

मालूम हो कि उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी ने पिछले महीने कथित तौर पर एक किशोरी के साथ बलात्कार किया था। किशोरी पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे करीब एक महीने तक पुलिस हिरासत में रखा गया।

किशोरी को इसी महीने रिहा किया गया। द्विवेदी ने किशोरी पर लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक मोबाइल फोन और 5,000 रूपये नकदी चुराने का कथित आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री मायावती ने आपराधिक जांच विभाग की अपराध शाखा (सीबीसीआईडी) की प्राथमिक जांच के आधार पर द्विवेदी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि किशोरी के साथ बलात्कार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments