Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEहथियारबंद लोगो ने घर में घुसकर महिला से किया गैंग रेप

हथियारबंद लोगो ने घर में घुसकर महिला से किया गैंग रेप

फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रशीदपुर मई निवासी महिला ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर उसके घर में घुसकर गैंग रेप करने का आरोप लगाया| एसपी ने कोतवाल को जाँच के आदेश दिये|
महिला ने एसपी से की गयी शिकायत में कहा कि 25 मई को उनका एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था| उसने पुलिस से इस सम्बन्ध में गुहार लगायी थी| इसी रंजिश को लेकर आरोपी अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ हथियारों के साथ आया और घर में घुसकर उसके पति को तीन ने दबोच लिया| वही तीन से उसके मुंह में कपड़ा लगाकर उसे दबोच लिया| आरोपी उसे उठाकर कमरे में ले गये जंहा दो ने उसके साथ बलात्कार किया| जब महिला रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पंहुची तो पुलिस ने उसे टरका दिया| एसपी ने महिला की शिकायत पर कायमगंज कोतवाल भुवनेश कुमार को जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये है| कोतवाल ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नही आया है| एसपी के आदेश पर जाँच की जायेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments