Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEरामगंगा की कटरी में रात भर युवती से दुष्कर्म

रामगंगा की कटरी में रात भर युवती से दुष्कर्म

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती को उसके ही रिश्तेदार ने आधार कार्ड बनबाने के बहाने 24 घंटे तक कटरी में लेजाकर दुष्कर्म किया| बाद में युवती के परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया| पुलिस में मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिये भेजा|
पीड़ित के पिता ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि पड़ोसी जनपद हरदोई के अरबल सुर्जनपुर निवासी रिश्तेदार बलवीर पुत्र छगेलाल आया था| भोजन आदि करने के बाद वह पुत्री को अपनी बाइक पर बैठा कर आधार कार्ड बनबाने के लिये फतेहगढ़ की तरफ ले गया| लेकिन उसने रास्ता बदल दिया| वह पुत्री को लेकर अपने गाँव के निकट रामगंगा की कटरी में उसे ले गया और रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया|
सुबह आरोपी उसे लेकर वापस घर आ गया| तो पीडिता ने पूरी घटना परिजनों को बतायी| परिजनों ने मौके से ही युवक को पकड़ लिया| परिजनों नेडायल 100 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया| पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीडिता का मेडिकल के लिये भेजा गया|
वही कुछ देर पूर्व ही प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराध हो ही कहा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments