Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों को बंद करने के आदेश

अबैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों को बंद करने के आदेश

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आदेश जारी किये कि जो ईट भट्ट अबैध रूप से संचालित है उन्हें तत्काल प्रभाव से बाद किया जाये|
बैठक में उन्होंने कहा कि बिना एनओसी प्राप्त किये और जो ईंट भट्टे बिना मानक पूरे किये संचालित है उन्हें तत्काल बंद किया जाये| जिसमे उन्होंने एचके ब्रिक फिल्ड बन्थल शाहपुर , टॉप बिक्र फिल्ड मानिकपुर, पंडित बरोही लाल ईंट भट्टा पिपर गाँव, पीके ब्रिक फिल्ड बीघामऊ व पीए ब्रिक फिल्ड निसाई गैसिंगपुर के जाँच कर सील करने के आदेश एसडीएम को दिये है| आठ ईंट भट्टों को कोई आपत्ति ना होने पर परमिट जारी कर दिया गया| एडीएम आरबी सोनकर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments