Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEआग लगने से दो घरो की गृहस्थी राख

आग लगने से दो घरो की गृहस्थी राख

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैया नगला में अचानक आग लगने से दो घरो की गृहस्थी जलकर राख हो गयी| ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
गुरुवार को अचानक गाँव के श्याम पुत्र सुखराम जाटव व उसके भाई नाहर सिंह जाटव के घर आग लग गयी| आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया| आग से दोनों भाईयों का घरेलू सामान कपड़े, विस्तर,राशन आदि जलकर राख हो गया | मौके पर भीड़ लग गयी| लेकिन कुछ ही देर में आग ने जानकी पुत्र गोविन्द के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया| जिससे उनका भी घरेलू सामान जल गया| ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया|
घटना की सूचना मिलने पर दरोगा मुनेन्द्र सिंह व प्रधान शहाना बेबी मौके पर पहुँचे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments