Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी ने निकाय, सहकारिता चुनाव पर किया मंथन

बीजेपी ने निकाय, सहकारिता चुनाव पर किया मंथन

फर्रुखाबाद: सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के कैम्प कार्यालय आवास विकास मे जिला पदाधिकारीयों की बैठक में नगर निकाय, नगर पालिका और सहकारिता के चुनाव पर चर्चा की गयी| वही सहकारिता के प्रभारी भी नियुक्त किये गये|
बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने नगर निकाय व नगर पंचायतो के साथ ही साथ सहकारिता के चुनावों को लेकर बुलाई गयी बैठक में उन्होंने कहा कि 26 से 31 मई तक सम्मेलन आयोजित हो रहे है| उन सम्मेलन में 27 मई को सांसद मुकेश राजपूत कमालगंज, कायमगंज में विधायक सरिता भदौरिया 28 मई, शमसाबाद में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकुंद शुक्ला , विधायक बिन्दकी करण सिंह पटेल फर्रुखाबाद, 29 मई को मिथिलेश अग्रवाल मोहम्मदाबाद व 30 मई को कंपिल में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक सम्बोधत करेगे|
जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि प० दीनदयाल उपाध्यय जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित विस्तारक योजना को पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गयी है| जिला महामंत्री विमल कटियार ने बताया कि सहकारिता के चुनाव के लिये सदर विधान सभा का प्रभारी भास्कर दत्त द्विवेदी व भोजपुर का प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौर को बनाया गया है| अभी अमृतपुर और कायमगंज पर विचार विमर्श किया जा रहा है| हर व्लाक पर एक-एक प्रभारी सहकारिता के लिये नियुक्त किया जायेगा|
इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त, नागेन्द्र सिंह, सुशील शाक्य, भूदेवराजपूत, दिनेश कटियार, विजय गुप्ता, रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments