Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोबाइल कहकर भेज दिया हनुमान यंत्र

मोबाइल कहकर भेज दिया हनुमान यंत्र

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) फर्जी तरीके से लकी ड्रा में सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल निकलने का झांसा देकर उसमे हनुमान यंत्र रखकर 3500 सौ रूपये की ठगी कर ली गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम अमानाबाद निवासी ममनून अहमद के मोबाइल फोन पर 15 मई को फोन आया| फोन करने वाले शख्स ने कहा कि आपका मोबाइल नंबर लकी ड्रा में चुना गया है। इस लिये ममनून ने अपना नाम पता बता दिया| 22 मई को पोस्ट आफिस से फोन आया कि उसका पार्सल आ गया है| जब ममनून उसे लेने पंहुचा तो उसने 3500 रूपये चुका दिये| जब उसे खोलकर देखा तो उसके पैरो के तले जमीन खिसक गयी| पार्सल के भीतर हनुमान रक्षा यंत्र निकाला|
ममनून ने जब उसी फोन पर सम्पर्क किया तो पता चला कि फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसका पार्सल गलती से पंहुच गया है| 23 मई को कम्पनी का कर्मी आयेगा और घर पर ही मोबाइल देकर हनुमान यंत्र ले जायेगा| लेकिन कोई मोबाइल लेकर नही आया| अब वह नम्बर भी बंद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments