Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविचौलियों के चक्कर में न पड़े लाभार्थी

विचौलियों के चक्कर में न पड़े लाभार्थी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए क्षेत्र पंचायत कार्यालय शिविर लगाकर उन्हें स्वीकृत पत्र भेट किये गये| साथ ही साथ उन्हें यह भी नसीहत दी गयी की वह किसी भी तरह से विचौलियों के चंगुल में ना पड़े|

पीडी डा. डीआर विश्वकर्मा व बीडीयो रामश्री जयसबाल ने 135 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र भेट किये| उन्होंने बताया कि विकास खंड कि 118 ग्राम पंचायतो में 753 आवास स्वीकृत हुये है| लाभार्थी को कुल एक लाख बीस हजार रुपया 40 -40 हजार की तीन किस्तों में उपलब्ध कराया जायेगा| वही 15,750 रुपये मजदूरी व 12000 रुपये शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे। उन्होंने लाभार्थियों को दलालों के झांसे में ना फंसने की नसीहत दी| एडीओ आईएसवी केएन चौधरी, वरिष्ठ लिपिक विजय राठौर भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments