Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEनकली बीयर बनाने और बेंचने में ठेकेदार को जेल

नकली बीयर बनाने और बेंचने में ठेकेदार को जेल

फर्रुखाबाद : बीते दिन फ़तेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज चौकी के सामने बीयर की दुकान में नकली बीयर बनाते पुलिस और आबकारी टीम ने ठेकेदार को पकड़ा था| जिसे मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|
कर्नलगंज पुलिस चौकी के सामने बीयर शाप है। सोमवार की शाम पुलिस ने आबकारी टीम के साथ छापा मारकर शाप पर नकली बीयर बनते पकड़ी थी। मौके से आबकारी टीम ने वहां से तैयार की गईं तीस बोतलें, स्टीकर, ढक्कन, 25 बोतल सोडा, शराब के क्वार्टर, पानी की केन कब्जे में ले लेने के साथ ही ठेकेदार अवनीश यादव को भी दबोच लिया था| ठेकेदार अबनीश यादव ने शाप का लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया था| आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने जनपद एटा थाना अलीगंज के गांव नया नगला निवासी ठेकेदार अवनीश यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने बताया कि आरोपी अबनीश को न्यायालय में पेश किया गया| न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments