Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEमासूम बेटे की हत्या में पिता आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

मासूम बेटे की हत्या में पिता आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम वरौन निवासी जबाहर सिंह को अपने ही मासूम बेटे अंशु की हत्या करने के आरोप में आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया|
बीते दिन ही पुलिस ने जबाहर सिंह को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शूरूकर दी थी| लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से पुष्टि नही की थी| मंगलवार को एसपी सुभाष सिंह बघेल ने पुलिस लाइन सभागार में आरोपी पिता जबाहर सिंह के गिरफ्तार होने की पुष्टि की| पुलिस ने यह भी बताया कि उसके द्वारा जिस नाड़े से उसका गला घोटा गया वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया|
एसपी ने बताया कि जब अंशु ने अपने पिता जबाहर से खाना माँगा तो नशे में उसने आक्रोशित होकर उसकी लगा घोटकर हत्या कर दी| मऊदरवाजा थानाध्यक्ष राजेश पाठक को उन्होंने ईनाम देने की घोषणा भी की| सीओ सिटी आलोक कुमार मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments