Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीएससी के छात्र की गंगा में डूबने से मौत

बीएससी के छात्र की गंगा में डूबने से मौत

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर गंगा नहाने गये मैंनपुरी के बेबर जनौरा निवासी अजीत पुत्र मुलायम पाल की मौत हो गयी| वह भागवत के समापन पर गंगा स्नान करने आया था| पुलिस ने शव लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा से परिजन शव लेकर चले गये|
मृतक के गाँव के ही भागवत के समापन पर विसर्जन में गंगा स्नान करने आया था उसके साथ में लगभग आधा सैकड़ा श्रद्धालु और भी आये थे| मृतक के परिजनों ने बताया कि अजीत गंगा में एस्नान करने के दौरान दिखाई नही दिया| परिजनों ने पुलिस को सूचना दी| सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला| अजीत बीएससी का छात्र था| चौकी इंचार्ज अंगद सिंह से शव को लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा उसकी मौत की पुष्टि हो गयी| जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments