फर्रुखाबाद : शहर के मोहल्ला सिकत्तरबाग निवासी ऋषिकिशन रस्तोगी को अज्ञात बदमाशो ने बीती रात तमंचे के बल पर झोला लूटने का प्रयास किया| लेकिन अफलता नही मिली| परिजनों ने मौके पर पंहुचने पर वह तमंचे की बट से व्यापारी को जख्मी कर फरार हो गये|
ऋषिकिशन रस्तोगी की रेलवे रोड पर पलरिया के निकट नैनो समोसे की दुकान है। रविवार की रात वह अपनी समोसे की दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनके मकान से कुछ दूरी पर तीन अज्ञात बदमाशों ने ऋषिकिशन का झोला छीनने का प्रयास किया| जिससे उनकी बदमाशो से धक्कामुक्की हो गयी| धक्कामुक्की में वह जमीन पर गिर गये| चीखपुकार सुन परिजन मौके पर आ गये | परिजनों के आने से पूर्व बदमाश ने उनके सिर में तमंचे की बट मार दी और झोला लिए बिना ही भाग गए।
समोसा व्यापारी ने घटना की सूचना कोतवाली में दी |सूचना के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल कराया| अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया|
नैनों समोसा विक्रेता को लूटने का प्रयास
RELATED ARTICLES