Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEअतिक्रमण करने वालो पर नही हुई कार्यवाही

अतिक्रमण करने वालो पर नही हुई कार्यवाही

फर्रुखाबाद: नगर में अतिक्रमण की कैंसर से नही जादा भयाभय होती जा रही है| जिस कारण नगर की सड़के जाम के चंगुल में है| लेकिन इसके बाद भी सड़को पर दुकान लगाने वाले दुकानदारो पर कोई कार्यवाही नही हो रही है| नगर चले अतिक्रमण अभियान अपर भी सोमबार को अतिक्रमण करने वालो पर कोई कार्यवाही अभियान चलने के बाद भी नही हुई|
नगर के लाल दरवाजे से नेहरु रोड और चौक बाजार पर पालिका ने अतिक्रमण अभियान चलाया| कुछ छोटे दुकानदारो से जुर्माना भी बसूला गया| लेकिन उन दुकानदारो पर कोई कार्यवाही नही हुई जो नेहरु रोड पर सड़क तक दुकान लगाते है| अभियान चालू होने से पूर्व ही उन दुकानदारो ने पहले की सामान अंदर रख लिया था|
नगर पालिका ईओ रोली गुप्ता ने बताया कि अभियान चालू रहेगा | जो अतिक्रमण करेगे उनका वीडियो बनाकर कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments