फर्रुखाबाद:(कायमगंज) यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री अरुण जेठली को ज्ञापन भेजकर तम्बाकू पर उचित दर से जीएसटी की प्रारंभिक घोषणा में कच्ची तंबाकू पर टैक्स की दर स्पष्ट नहीं है, इसे स्पष्ट किया जाए।
वित्त मंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि किसानो के द्वारा तम्बाकू खेतो में पैदा होता है| जिसकी फसल तैयार होने पर उसे गढिया के रूप में तैयार किया जाता है| इसके अलावा किसान पत्तो की कुटाई करने से दाना, रवा, जर्दा व लकड़ी का माल तैयार किया जाता है| जिसे स्थानीय दुकानदारो को बेच दिया जाता है| जिस पर यह साफ नही है कि कर 5 प्रतिशत की दर से लगेगा या 28 प्रतिशत की दर से|
इस दौरान व्यापारियों ने ज्ञापन एसडीएम अजीत सिंह को सौपा| इस दौरान सुधीर अग्रवाल, संजीब अग्रवाल, संजय गुप्ता, मुकेश दुबे,सर्वेश गंगवार आदि मौजूद रहे|
जीएसटी में तंबाकू की टैक्स दर हो स्पष्ट
RELATED ARTICLES