Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रशासन की ईंट से ईंट बजाने को तैयार भट्टा मालिक

प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने को तैयार भट्टा मालिक

फर्रुखाबाद: अपर मुख्य सचिव यूपी शासन के आदेश के बाद भी पुलिस और प्रशासन के द्वारा उत्पीडन किये जाने से आक्रोशित भट्टा मालिको ने एसपी और डीएम को ज्ञापन देकर उत्पीडन ना किये जाने की मांग की जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करने के लिये एडीएम को निर्देश दिये है|
ईंट भट्टा निर्माता संघ के अध्यक्ष कृष्ण दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में भट्टा मालिक एसपी सुभाष सिंह व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से मिले और कहा कि जिले में कुल 118 ईंट भट्टे है| जिसमे से 93 को ईसी भी जारी है| इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन उनका उत्पीडन करता है| कृष्णदत्त ने कहा कि जिस भट्टा मालिको की खनन विभाग से समाधान योजना के अंर्तगत रायल्टी जमा कर खनन योजना अनुमोदित कराकर खनन अनुज्ञा पत्र प्राप्त कर लिया गया है| उन्हें भी पुलिस मिट्टी के परिवहन के समय उत्पीडन करती है|
एसपी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि उन्हें अभी तक प्रशासन ने सूची उपलब्ध नही करायी है कि किस-किस भट्टे का खनन बैध है |यदि उन्हें सूची मिल जाये तो फिर पुलिस परेशान नही करेगी| वही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शिकायत मिलने के बाद एडीएम आरबी सोनकर को बैध भट्टा मालिको की सूची सभी एसडीएम थानाध्यक्षो और पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| संगठन के अध्यक्ष कृष्ण दत्त द्विवेदी ने कहा कि यदि प्रशासन उनकी मांग पर कार्यवाही नही करता तो पूरे जिले के भट्टा मालिको की एक बैठक बुलाकर प्रशासन और पुलिस की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी| इस दौरान महेन्द्र सिंह कटियार, नारायण प्रसाद अग्रवाल,अजय कटियार, विनोद कटियार, अजय महेश्वरी, केके पाठक आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments