Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंदी रक्षक को होमगार्डों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बंदी रक्षक को होमगार्डों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

फर्रुखाबाद : केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में तैनात बंदी रक्षक लालाराम को गश्ती होमगार्डो को ड्यूटी न करते देख टोकना मंहगा पड़ गया| उसे होमगार्डों ने जमकर पीट दिया| घटना के सम्बन्ध में बंदी रक्षक ने पुलिस को सूचना दी है|

बंदी रक्षक लालाराम रविवार सुबह ड्यूटी खत्म कर कारागार से बाहर निकले तो उन्हें गश्त ड्यूटी वाले होमगार्ड बैठकर बातें करते मिले| उन्होंने होमगार्डो को गश्त करने को कहा तो होमगार्ड उन्हें सफाई देने के बहाने पास की कालोनी में बुला ले गए। जंहा बंदी रक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया| जिससे बंदी रक्षक के काफी चोट आयी| घायल बंदी रक्षक की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी| लेकिन होमगार्ड पहले ही खिसक गया|

लालाराम के अनुसार वह शिकायत करने जेल गेट पर गये लेकिन उन्हें अफसरों ने अंदर जाने नही दिया| केंद्रीय कारागार के प्रभारी जेलर केपी चंदेला ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्यवाही के लिये जिला कमांडेट को लिखा जायेगा| कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments