Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से निकली मेहदीपुर बालाजी की शोभायात्रा

धूमधाम से निकली मेहदीपुर बालाजी की शोभायात्रा

फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित पांडेश्वर नाथ मंदिर से नगर के मुख्य मार्गो पर मेंहदीपुर वाले बालाजी की शोभायात्रा बढ़ी धूमधाम के साथ निकली| भक्ति गीतों पर श्रोता जमकर थिरके|
सोमबार को पांडेश्वर नाथ मंदिर में मेंहदीपुर वाले बालाजी की मूर्ति की स्थापना होनी है| बीते दो दिनों से मन्दिर में चल रहे धर्मिक अनुष्ठान के साथ ही साथ रविवार को सुबह बालाजी की मूर्ति का फलादिवस और फूलादिवस के साथ ही साथ हबन-पूजन हुआ| शाम को पांडेश्वर नाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी| शोभायात्रा में बालाजी, शिवशंकर, रामदरबार, पांडेश्वर नाथ, राधाकृष्ण, काली, शिव पंचायत आदि के स्वरूप शोभायात्रा में शामिल हुये|
यात्रा पांडेश्वर नाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर चौक, नेहरुरोड, नीवा चुअत, से होते हुये पुन: पांडेश्वर नाथ मंदिर में समाप्त हुई| शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया| मुख्य यजमान शौरभ शंकर दुबे ने पूजा में मुख्य भूमिका अदा की| अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ,आचार्य प्रदीप शुक्ला, राजेशानंद, बबलू मिश्रा, उमेश शर्मा, मनीष मिश्रा, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments