Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS22 मई को आयेगी आबकारी मंत्री अर्चना पाण्डेय

22 मई को आयेगी आबकारी मंत्री अर्चना पाण्डेय

फर्रुखाबाद: शहर में रविवार को आबकारी मंत्री अर्चना पाण्डेय का दौरा कार्यक्रम निरस्त हो गया है| अब वह सोमबार को जनपद में पंहुचकर कार्यकर्ताओ से भेट करेगी|
प्रदेश सरकार की खनन एवं आबकारी राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय का रविवार को सांसद मुकेश राजपूत के घर आगमन का कार्यक्रम था| इसके बाद उन्हें फतेहगढ़ निरीक्षण भवन जाना था| जंहा कार्यकर्ताओ ए भेट कर उनकी समस्याओ को सुनना था| प्रशासन के पास कार्यक्रम की सूचना भी आ गयी थी| जिसको लेकर प्रशासन एलर्ट था| लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम आगे बढ़ गया|
बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार ने बताया कि मंत्री का कार्यक्रम 22 मई को होई गया है | सोमबार को वह जनपद पंहुचकर सांसद से भेट कर कार्यकर्ताओ से भी मिलेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments