Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाल विकास परियोजना कार्यालय में लापरवाही का ताला

बाल विकास परियोजना कार्यालय में लापरवाही का ताला

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर योगी सरकार के फरमान का कोई असर नही है| ना खुलने का समय नाम बंद होने का| शनिवार को कार्यालय आयी दर्जनों आंगनबाड़ी ताला पड़ा होने के कारण लौट गयी|

बीते लगभग एक सप्ताह से बाल विकास परियोजना कार्यालय का बुरा हाल है| शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकात्री अपने निरीक्षण रजिस्टर लेकर कार्यालय पंहुची| लेकिन 10 बजे कार्यालय पर ताला लटक रहा था| ना सुपरबाइजर ही मिली और ना ही सीडीपीयो ही मौजूद थी| आंगनबाड़ी कार्यकात्रीयों ने बताया कि उन्हें पंजीरी, स्टाक व गर्भवती रजिस्टर लेकर बुलाया गया था| लेकिन कोई अफसर मौजूद नही था|

सीडीपीओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि वह कई दिनों से अवकाश पर है| चार्ज सुपरवाइजर सुनीता दुबे के पास है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments