Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्ति निरीक्षक से प्रधान पति ने की अभद्रता, कोटा सील

पूर्ति निरीक्षक से प्रधान पति ने की अभद्रता, कोटा सील

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर चकई में राशन वितरण ना करने की शिकायत पर जाँच करने गये पूर्ति निरीक्षक से प्रधान पति की नोकझोंक हो गयी| जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर राशन की दुकान सील कर दी गयी|
ग्रामीणों ने एसडीएम युवराज सिंह से कोटेदार मो. हासिम खां द्वारा राशन का वितरण ना करने की शिकायत की थी| । एसडीएम के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया गांव पहुंच ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे थे| उसी समय प्रधान फाईमा बेगम के पति लईक खां पूर्ति निरीक्षकसे उलझ गये। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक से अभद्रता कर दी| इसकी जानकारी उन्होंने एसडीएम को फोन पर दी| एसडीएम की सूचना मिलने पर तत्काल राजेपुर थाना पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस देख विवाद कर रहे प्रधान पति लईक मौके से खिसक गये|
इसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने पुलिस सुरक्षा में राशन की दुकान सील कर दी | पूर्ति निरीक्षक अशोक चौरसिया ने बताया कि 11 मई को राशन का वितरण कोटेदार के द्वारा नही किया गया| दुकान में 99 पैकेट गेहूं, 69 पैकेट चावल मिला जिसे सील कर दिया गया| कोटेदार के खिलाफ अधिकारियो के निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments