Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतहसीलदार ने आटा चक्की पर पकड़ा सरकारी गेहूं-चावल किया सीज

तहसीलदार ने आटा चक्की पर पकड़ा सरकारी गेहूं-चावल किया सीज

फर्रुखाबाद : तहसीलदार सदर आरके निगम शहर के मोहल्ला कटरा बू अली निवासी अशोक मिश्रा की मोहल्ला बाग रुस्तम में पंडित जी आटा चक्की से सरकारी गेंहू-चावल बरामद किया|
अशोक मिश्रा की मोहल्ला बाग रुस्तम में पंडित जी आटा चक्की के नाम से दुकान है। कुछ लोगों ने अफसरों को सूचना दी की चक्की पर सरकारी राशन भरा है| एक्ज कोटेदार राशन बेंच गया है| सूचना मिलने के बाद तहसीलदार आरके निगम मौके पर पहुंचे। कमरे में सात बोरी गेहूं व 15 बोरी चावल रखा मिला। राशन बरामद होने के बाद उन्होंने सूचना तत्काल पूर्ति विभाग को दी| चक्की मालिक अशोक मिश्रा का कहना है उन्होंने किसानो से राशन लिया है| राशन को पास के ही निवासी अंकित वर्मा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
तहसीलदार आरके निगम ने बताया कि बोर सरकारी है| इससे राशन सरकारी होने की पुष्टि हुई है| जाँच पूर्ति निरीक्षक कर रहे है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments