बीएसए का खेल खत्म, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट धींगरा को चार्ज

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: आखिरकार जिले के सबसे भ्रष्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम रमापति त्रिपाठी का अंत हो ही गया| जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया| तैनाती होने पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अनिल धींगरा ने बीएसए का कार्यभार ग्रहण कर लिया| डीएम ने श्री धींगरा के पास जनगणना कार्य की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट राम बहादुर वर्मा को सौंप दी है|

बीएसए के विरुद्ध आन्दोलन करने वाले शिक्षक नेता पहली जीत हो जाने पर काफी खुश हो गए| शिक्षक नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई देकर जश्न मनाया| शिक्षिका उमा यादव के पति विनय कुमार सिंह की आत्महत्या से दुखी बार एसोशिएशन के अधिवक्ता ने आज से हड़ताल शुरू कर दी| बीएसए श्री त्रिपाठी दोपहर को अपने कार्यालय में मौजूद थे उसी समय उन्हें जानकारी दी गई कि अधिवक्ता घेराव करने आ रहे हैं| इसी बात से भयभीत होकर श्री त्रिपाठी आनन्-फानन में कानपुर चले गए|

शिक्षिका उमा के साथ हुए अत्याचार के विरोध में आज जिले के सभी पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय बंद रहे| ब्लाक स्तर के अध्यापकों ने बैठक कर बीएसए के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली और अवैध बसूली करने वाले बीआरसी व एबीआरसी के विरुद्ध मोर्चा खोलने की रणनीति बनायी|