फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के नगला दाऊद में बीती रात दो घरो में लाखो रूपये के जेवरात व नकदी चोरी हो गये| घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
बीती रात गांव नगला दाऊद निवासी हसरुद्दीन खां, पत्नी शमशुन्ना बेगम के साथ बरामदे में सो रहे थे। पुत्रियां सीमा, रीमा व पुत्र कामरान छत पर लेटे थे। चोरो ने मकान में पीछे से नकब लगा दिया| 40 हजार रुपये, सोने का हार, कंगन, अंगूठी, टीका, नथ, चांदी की गुच्छी, हाथफूल आदि जेवर व कपड़े चोरी कर ले गए।हसरुद्दीन खां के निकट ही शाकिर शाह का मकान है। शाकिर शाह, पत्नी जमीला बेगम व बच्चों के साथ घर की छत पर सो रहे थे। चोर कमरे का ताला तोड़कर अंदर बक्से में रखे 20 हजार रुपये, झाले, झुमकी, पायल आदि जेवर व कपड़े चोरी कर ले गए। सुबह घटना की सूचना मिलने पर दरोगा तहसीलदार वर्मा मौके पर आ गये|
दो घरो में लाखो की चोरी
RELATED ARTICLES