फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम महमदपुर निवासी 35 वर्षीय दाताराम पुत्र लज्जाराम राजपूत की हाई टेंशन लाइन में चिपकने से मौत हो गयी| उसका शव लगभग पांच घंटे तक हाईटेंशन लाइन में ही लटका रहा|
दाताराम मजदूरी के साथ ही साथ निजी तौर पर विधुत सप्लाई दुरुस्त करने का कार्य करता था| बीते दिन आयी तेज आंधी और तूफान ने क्षेत्र की सप्लाई बाधित कर दी| जिसके बाद चंद रुपयों की खातिर दाताराम ने एसएसओ राजीव से सप्लाई बाधित कराकर अदियुली के पास मक्के के खेत में लगे हाई-टेंशन लाइन के तार को ठीक करने लगा| तभी अचानक सप्लाई आ गयी | जिससे वह मौके पर ही बुरी तरह से चिपक गया|
घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर एसडीओ शरद प्रताप व जेई सतेन्द्र कुमार सहित अन्य विधुत कर्मी मौके पर पंहुचे| कुछ समय के बाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी भी मौके पर आ गयी| आक्रोशित भीड़ ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया| आधे घंटे के बाद जाम खुल सका| विधुत अधिकारीयों ने मृतक के परिजनों को जाँच के बाद पांच लाख रूपये मुआवजा देने के भरोसे के साथ ही साथ अंतिम संस्कार के लिये दस हजार रूपये नकद दिये| घटना लगभग दो बजे की ही| शव लगभग पांच घंटे तक पोल पर ही लटका रहा|
मौके पर मृतक की पत्नी संगीता व माँ प्रेमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |
हाई टेंशन लाइन में पांच घंटे झूलती रही लाश
RELATED ARTICLES