Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEपुलिस पिकेट से चंद कदम दूर लूट का प्रयास

पुलिस पिकेट से चंद कदम दूर लूट का प्रयास

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा पिकेट से चंद कदम दूर ही ग्रामीण से रूपये लूटने का प्रयास किया गया| पुलिस ने ग्रामीण के रूपये वापस कराकर दो को हिरासत मेले लिया है|
लाल दरवाजे के पास ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ जा रहा था| तभी साइकिल सवार दो शातिरो ने उसे रोंक कर रूपये लूटने का प्रयास किया| इसके बाद शोर शराबा सुनकर लोगो ने दोनों को पकड़ लिया| दो हरदोई के निवासी है| दोनों को पुलिस के हबाले कर दिया गया| जबकि ग्रामीण अपने 30 हजार रूपये लेकर चला गया| कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार ने बताया कि ग्रामीण ने रूपये वापस ले लिये| उसने कोई कार्यवाही नही करायी| पकड़े गये दोनों से जाँच पड़ताल की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments