Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEघटतौली में पेट्रोल पम्प सील

घटतौली में पेट्रोल पम्प सील

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) शासन के फरमान पर चले पेट्रोल पम्प चेकिंग अभियान में घटतौली मिलने पर फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प को सीज कर दिया गया है|
एसडीएम अजीत सिंह के नेतृत्व में अचानक अफसर कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित मुन्ना टंडन के एचपी पेट्रोल पम्प पर छापेमारी की| जिससे हड़कम्प मच गया| माप में घटतौली की पुष्टी होने पर पेट्रोल व डीजल की मशीने सील कर दी गयी| इस दौरान बाँट व माप निरीक्षक अजय द्विवेदी, इंडियन आयल सेल्समेन सेल्स ऑफिसर प्रशांत कुमार सर्विस इंजीनियर दुर्गेश कुमार विकास कुमार व पूर्ति निरीक्षक राजेश चौधरी व नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments