Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिस ट्रेन से जाना था उसी से की आत्महत्या

जिस ट्रेन से जाना था उसी से की आत्महत्या

फर्रुखाबाद: (कंपिल) पड़ोसी जनपद एटा के राजा के रामपुर बिलसड निवासी 50 वर्षीय मुन्नालाल दीक्षित ने उसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली जिस ट्रेन नसे उन्हें जाना था| जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

सुबह तड़के मुन्नालाल का पुत्र मिथुन रुदायन रेलवे स्टेशन पर टिकट लेकर छोड़ गया| ट्रेन से उन्हें फर्रुखाबाद जाना था| जिसके बाद उन्होंने शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी कायमगंज के दरोगा रविन्द्र सिंह व स्टेशन मास्टर रामचरित मौके ओअर आ गये| लेकिन शिनाख्त नही हो सकी| बाद में स्कूल जा रहे बच्चो के माध्यम से सूचना परिजनो तक पंहुची| परिजनों ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी मुन्नालाल ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था| लेकिन उपचार के बाद ठीक हो गये थे|

जीआरपी दरोगा रविन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments