Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबेकाबू ट्रक ने हाई-वे पर दो बारातियों को कुचला

बेकाबू ट्रक ने हाई-वे पर दो बारातियों को कुचला

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) थाना क्षेत्र में ग्राम जमापुर हाई-वे पर बीती रात एक बेकाबू ट्रक ने बारातियों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया| ट्रक को बारातियों ने खुद दौड़ाकर पकड़ लिया| वही पुलिस को घटना की तहरीर दी गयी है|
जमापुर इटावा-बरेली हाई-वे सुरेश सिंह का मकान है| बीती रात उसकी पुत्री स्वाति का विवाह कार्यक्रम कल रहा था| विवाह कन्नौज के छिबरामऊ सुल्तानपुर निवासी मुन्ना दीक्षित के पुत्र आदित्य से हो रहा था| बाराती रात ए हाई-वे के किनारे खाना खा रहे थे| तभी बरेली की तरफ से आये एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाराती 45 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र रामनाथ व 25 वर्षीय युवक शिवराम पुत्र रूपनारायण को कुचल दिया| जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी|
ट्रक चालक ने घटना के बाद ट्रक हाई -वे पर दौड़ा दिया| जिस पर बारातियों ने पीछा करके मोहम्मदाबाद में ट्रक को पकड़ लिया| घटना के सम्बन्ध में मृतक महेश के भाई राजेश ने थाने में घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| दरोगा सीएम दिवाकर ने दोनों शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments