Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशूटिंग प्रतियोगिता में डीएम ने पत्नी सहित लगाया निशाना

शूटिंग प्रतियोगिता में डीएम ने पत्नी सहित लगाया निशाना

फर्रुखाबाद: बेबर रोड बघार स्थित मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में 40 वीं यूपी स्टेट साइट राइफल राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप एवं 6 वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी रविन्द कुमार ने एयर पिस्टल चलाकर किया|
आयोजको ने बताया कि यूपी के 20 जनपदों के लगभग 500 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है| जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव के साथ किया| प्रतियोगिता को सफल बनने के लिये यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ के महासचिव रामेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन पंकज श्रीवास्तव एवं मेरठ, वाराणसी और आगरा आदि ने प्रतियोगिता पर नजर रखी| कानपुर से आये शूटर अमर चित्रम ने शानदार जादूगरी का प्रदर्शन किया|
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये की 4 एकड़ भूमि राइफल क्लब को जल्द उपलब्ध करायी जाये| ताकि राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग रेंज बन सके| आईएफसी दीक्षा भंडारी भी मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन आनन्द विक्रम सिंह ने किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments