Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगृहस्थी के साथ जली दो लाख की नकदी

गृहस्थी के साथ जली दो लाख की नकदी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा में आग लगने से तीन घरो का घरेलू सामान जलकर राख हो गया| जबकि तीन मबेशी जिंदा जलकर मर गये | वही एक ग्रामीण की दो लाख रूपये की नकदी भी जल गयी| लेखपाल ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
मंगलवार को अचानक आग लगने से उर्मिला पत्नी नन्हे कि की पूरी गृहस्थी के साथ ही साथ झोपड़ी व खेत बेंचकर रखी दो लाख की नकदी भी जल गयी| इसके साथ ही साथ तीन मबेशी भी जिंदा जलकर मर गये|
वही सर्वेश पुत्र बनवारी का भी मबेशी बुरी तरह झुलस गया | कोतवाल पुत्र रामनाथ व बाबू पुत्र मुनेन्द्र का भी काफी नुकसान हुआ है| आग लगने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी| भीड़ ने बमुश्किल एजी पर काबू पाया लेकिन जब तक काबू पाया तब तक गृहस्थी राख का ढेर बन गयी थी| लेखपाल अशोक कुमार ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments