Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्पदंश से मासूम की मौत पर डाक्टर के खिलाफ होगी जाँच

सर्पदंश से मासूम की मौत पर डाक्टर के खिलाफ होगी जाँच

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया निवासी जीतू वर्मा का 9 वर्षीय पुत्र कृष्णा वर्मा की सर्पदंश से मौत हो गयी| मंगलवार को परिजनों ने भाजपा नेताओ और विधार्थी परिषद के नेताओ के साथ लोहिया अस्पताल में हंगामा किया| जिसके बाद अफसर लापरवाह चिकित्सक व फार्मासिस्ट के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही करने के लिये तैयार हुये|
कृष्णा की माँ कंचन ने बताया कि सोमबार को तड़के लगभग चार बजे उसके पुत्र को लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था| उसे सर्प ने काट लिया था| कंचन का आरोप है कि मौके अपर मौजूद डाक्टर नीरज यादव व फार्मासिस्ट जावेद ने उसके पुत्र को एक इंजेक्शन लगा दिया| इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी | उन्होंने उसे भर्ती नही किया | परिजन उसे झांड-फूंक के लिये ले जा रहे थे| तभी उसकी मौत हो गयी| उसके शव का अंतिम संस्कार कर परिजन लोहिया अस्पताल आ गये|

विधार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक वाथम व बीजेपी नेता प्रभात मिश्रा अपने साथियों के साथ महिला की मदद के लिये आ गये| |अभिषेक ने जिलाधिकारीरविन्द्र कुमार को मामले की सूचना दी| डीएम के निर्देश पर सीएम शिव बहादुर सिंह पटेल, प्रभारी सीएमओ चन्द्र शेखर, प्रभारी कोतवाल मोहित लाल यादव आदि मौके पर आ गये| जाँच में पता चला की आपात कालीन वार्ड में कृष्णा का रजिस्ट्रेशन किये बिना ही उसके इंजेक्शन लगा दिया गया|

सीएमएस बीबी पुष्कर ने यह माना की चिकित्सक को मरीज भर्ती करना चाहिए था| लापरवाही हुई है| इसके बाद मृतक कृष्णा की माँ ने सीएमओ को प्रार्थना पत्र दिया| जिसमे पैनल से पूरे मामले की जाँच के आदेश करने की मांग ही गयी | प्रभारी सीएमओ चन्द्रशेखर ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जायेगी| इसके बाद डीएम पैनल गठित करेंगे| इसके बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्र्वाही होगी|
सीएम के पैर पकड़ कर रो पड़ी महिला
अपने बेटे कृष्णा के साथ हुई लापरवाही के बाद मौत से आहत कंचन के घर का चिराग बुझ गया| उसने सीएम शिव बहादूर सिंह पटेल के पैर पकड़ लिये और गिदगिड़ा कर रोई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments