Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTएसबीआई की शाखा में आग लगने से हडकंप

एसबीआई की शाखा में आग लगने से हडकंप

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कस्बे की एसबीआई शाखा में आग लगने से इलेक्ट्रानिक उपकरण व जरूरी अभिलेख जलकर राख हो गये| बैंक कर्मियों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका| नकदी को कोई नुकसान नही हुआ|
मंगलवार को बैंक की शाखा में सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार सिंह और ओम सिंह तैनात थे| तभी उन्हें बैंक में आग लगने का सायरन बजने से आग लगने का पता चला| जिससे उनके हाथ पैर फूल गये| उन्होंने तत्काल शाखा प्रबन्धक आर के दीक्षित को फोन पर आग लगने की सूचना दी| सूचना देने के बाद दोनों सुरक्षा गार्ड आग बुझाने में जुट गये|
कुछ देर बाद बैंक प्रबन्धक आरके दीक्षित भी मौके पर आ गये| दमकल भी पंहुच गयी| लेकिन तब तक बैंक के सुरक्षा गार्डो ने आग पर काबू पा लिया था| बैंक प्रबन्धक ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने से दो सिस्टम, पास बुकें, प्रिंटर व अभिलेख जलकर राख हो गये उन्होंने बताया की किसी प्रकार का नकदी को कोई नुकसान नही पंहुचा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments